द एट्थ होम (भाग-10)
सुबह का समय था और लैवेंडर विला में थोड़ा माहौल अजीब था। जमुना ने खाना बना दिया था। श्रीनाथ बच्चों को संभाल रहा था और बच्चे दूसरी तरफ बैठे कुछ पढ़ रहे थे। अगस्त्य ने उनकी एक इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करवा दी थी और फिलहाल के लिए उनका इंटरव्यू था अगले महीने ! इसीलिए उसने दिव्य को बुला भेजा था क्योंकि उसे अक्षता की हालत कुछ सही नहीं लग रही थी।

Write a comment ...