द एट्थ होम (भाग-9)
रात का समय था और उस गुफा के बाहर का माहौल बहुत ज्यादा खतरनाक था। उस गुफा के बाहर अगस्त्य चाकू लेकर खड़ा था और ठीक सामने शिवाकाय खड़ा था। उसके ठीक पीछे वही जामुनी साड़ी वाली महिला थी। उसके होंठ मुस्करा रहे थे और ऐसा लग रहा था जैसे उसे ये सब देकर बहुत ज्यादा प्रसन्नता मिल रही थी। वहीं अक्षता भागते हुए बाहर आयी और जब उसने अगस्त्य की पीठ देखी, वो चौंक उठी "अगस्त्य?"

Write a comment ...