द एट्थ होम (भाग-7)
शाम का समय था और लैवेंडर विला में बच्चे अभी भी खेल रहे थे। प्रोफेसर शिवाकाय उनसे मिट्टी से बड़ा किला बनाना सिखा रहे थे। अक्षता वहीं दूसरी तरफ बैठी हुई थी और वो एक किताब में मन लगाने की कोशिश कर रही थी पर रह-रहकर वो जंगल की तरफ देखती और उसकी कंपकंपी दोबारा छूट जाती। वो दोबारा उस स्त्री का सामना करके आयी थी पर जब वो वापिस लौटी थी तो मानो समय पीछे हट गया था। अक्षता को कुछ समझ नहीं आया था कि क्या हुआ?

Write a comment ...